एयर इंडिया में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए 4 मार्च करें ऑफलाइन अप्लाय

एयर इंडिया के एयरलाइन अलाइड सर्विसेज लिमिटेड ने अलग-अलग कुल 87 पदों के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं। इन पदों पर अप्लाय करने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 4 मार्च तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


योग्यता
कई पदों के लिए योग्यता सिर्फ ग्रेजुएशन है, हालांकि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


उम्र सीमा
कई पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 से 45 साल है। 


कैसे करें अप्लाय
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एयर इंडिया भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड के जरिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए बस उन्हें वेबसाइट www.airindia.in पर जाकर एप्लीकेशन डाउनलोड और फिल कर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।


Alliance Air, Personnel Department Alliance
Bhawan, Domestic Terminal-1, I.G.I Airport, New
Delhi-110037 



पदों का वितरण













































































पदसंख्या
इन-फ्लाइट सर्विसेज (केबिन सेफ्टी) के प्रमुख1
उप मुख्य वित्तीय अधिकारी2
सहा महाप्रबंधक-सुरक्षा1
सहा महाप्रबंधक-संचालन प्रशिक्षण1
सिंथेटिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर2
सीनियर मैनेजर-ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर1
सीनियर मैनेजर-फाइनेंस1
पर्यवेक्षक51
सीनियर मैनेजर-प्रॉडक्शन प्लानिंग कंट्रोल (इंजी।)2
सीनियर मैनेजर-क्रू मैनेजमेंट सिस्टम2
प्रबंधक-वित्त1
प्रबंधक-संचालन व्यवस्थापक2
फ्लाइट डिस्पैचर7
संचालन नियंत्रण3
अधिकारी- स्लॉट1
क्रू कंट्रोलर9
कुल87