छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजीपीईबी) ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजीटीईटी) 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल सीजीपीईबी की ऑफिशियिल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते है। शेड्यूल के मुताबिक 14 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन और फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख 1 मार्च है।
22 मार्च को होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मार्च को जारी किया जाएगा, जिसके बाद 22 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ की प्राइमरी और अपर प्राइमरी एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे इसके लिए अप्लाय कर सकते हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
22 मार्च को परीक्षा को आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहले सत्र में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए कुल 28 जिला मुख्यालयों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे।
फीस स्ट्रक्चर
वर्ग | एक पेपर के लिए | दोनों पेपर के लिए |
जनरल | 350 रुपए | 600 रुपए |
ओबीसी | 250 रुपए | 400 रुपए |
एससी/ एसटी/दिव्यांग | 200 रुपए | 300 रुपए |